TATA WPL 2024 का खिताब RCB women ने किया अपने नाम

TATA WPL 2024 के फाइनल में RCBW ने DCW को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब को अपने नाम किया है। DCW की कप्तान MEG LENNINGS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। ये निर्णय उन्हें कुछ रास ना आया और DCW की टीम 20ओवर्स भी नहीं खेल पाए और 113 रनो पर ऑल आउट हो गई। DCW की टीम से शेफाली वर्मा ने 44(27) और मेग लेनिंग ने 23(23) की पारी खेली।

अपना पहला फाइनल खेल रही RCB women ने ये लक्ष्य 19.3 ओवर्स में 2 विकेट गिराकर हासिल कर लिया । RCBW की शानदार गेंदबाजी के नायिका रही श्रेयंका पाटिल और Shophie Molineux। श्रेयंका पाटिल ने खूबसूरत गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 4 विकेट लिए वही shophie ने 20 रन देकर 3 विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी RCBW की टीम को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई उनकी तरफ से कप्तान स्मृति मंधना ने 31(39),shophie devine ने 32(27) और Ellyse perry ne 35(27) की पारी खेली। टूर्नामेंट में श्रेयांक पाटिल ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए और एलिस पेरी ने

Player of the Match- Shophie Molineux

Most valuable player of the tournament – Deepti sharma

Orange cap winner- Shreyank Patil

Purple cap winner – Ellyse Perry

Leave a comment