LIC कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,केंद्र ने वेतनमान में दी 17% बड़ोतरी की मंजूरी।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय बीमा निगम LIC के कर्मचारियों के वेतनमान में 17 % बदोतरी की मंजूरी दे दी है। ये वेतनमान दिनांक 1 अगस्त 2022 से प्रभावशाली होगा। सरकार के इस कदम से LIC कुल 1.10 लाख कर्मियों को लाभ मिलेगा । गौरतलब है कि कुछ दिन केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों के वेतनमान में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी थी।

NPS योगदान में भी बड़ोतरी:

केंद्र सरकार ने NPS योगदान प्रतिशत को भी 10% से बड़ाकर 14% कर दिया है । ये उन सभी कर्मियों जिन्होंने 1 अप्रैल 2010 से कार्यकत सभी एलआईसी कर्मचारियों के लिए लाभकारी होगा । कुल 24000 कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए ये एक अच्छा कदम है ।

LIC पेंशन धारकों का सम्मान रखते हुए एक मुश्त अनुग्रह भुगतान भी संशोधन को हिस्सा है ।इससे करीब 24000 पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियो लाभान्वित होंगे।

Leave a comment