ध्रुव जुरेल व स्पिनर्स की मदद से भारत ने की श्रंखला अपने नाम
रांची में हो रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर श्रृंखला में 3 — 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जो रूट के नाबाद 122(274) शतक की मदद से पहली पारी में 353 रन बनाएं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम यशवी जयसवाल 73(117) व ध्रुव जुरेल 90(149) की पारी की मदद से 307 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए जो उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल है।
दूसरी पारी में 46 रन की लीड के साथ बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड भारतीय स्पिनर्स के सामने लड़खड़ाती नजर आई और महज 145 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक क्रावले ने 60(91) रन बनाएं। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा रहा कुलदीप यादव ने 4 और आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाएं। 191 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से इस 5 विकेट रहते हासिल किया । दूसरी पारी में शुभमन गिल ने नाबाद 52(124) रन बनाएं।
इस मैच के हीरो रहे ध्रुव जुरेल जिनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें MOM का अवार्ड मिला। पहली पारी में एक समय 177—7 के स्कोर पर भारतीय टीम संकट में नजर आ रही थी तभी ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 8वें विकेट
के लिए 76 रन जोड़े । इस पारी में कुलदीप यादव ने भी अपनी 28 रन की पारी में 131 गेंद का सामना किया । ध्रुव जुरेल के इस 90 रन की पारी की सभी ने खूब प्रशंशा की यह उनका टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है|