माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा स्कीम की घोषणा की थी जिसका उद्देश्य समाज के कारीगर बुनकर वर्ग को प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता की मदद से कल्याण करना है। इस स्कीम के अंतर्गत कुल 18 वर्ग के लघु उद्यमी को शामिल किया गया । PM svanidhi स्कीम की सफलता के बाद मोदी सरकार ने इस स्कीम के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 24 से 2027-28 तक कुल 13000 करोड़ रुपए आवंटित किए है।
योजना के लाभ :
इस योजना के अंतर्गत जो हमारे कारीगर वर्ग उनको काम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा । पहले चरण में इस लोन की राशि 1 लाख रुपए होगी जो की 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 18 महीनो के लिए उपलब्ध होगा । इस लोन को सफलता पूर्वक भरने के बाद लाभार्थी दूसरे चरण के लिए उपलब्ध हो जायेंगे जिसमे लोन राशि को 2 लाख रुपए रखा गया है। इस योजना में शामिल लोगो को पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे उन्हें 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान भी किया जाएगा । इस प्रशिक्षण के उपरांत एक टूल किट और 15000 रुपए की धनराशि भी प्रदान की जायेगी ।ये ट्रेनिंग 5 दिवसीय होगी ट्रेनिंग खत्म होने के उपरांत एक कारीगरों को एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिसे लेकर वह बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे ।
PM विश्वकर्मा स्कीम में शामिल 18 ट्रेड्स:
1. बढ़ई
2. नाव बनाने वाला
3. लोहार
4. अस्त्रकार
5. हथौड़ा/ टूल किट निर्माता
6. मरम्मत करने वाला
7. सोनार
8. कुम्हार
9. मूर्तिकार
10. मोची/जूता कारीगर
11. राजमिस्त्री
12. टोकरी/झाड़ू/चटाई निर्माता
13. गुड़िया / खिलौना निर्माता
14. नाई
15. मालाकार
16. धोभी
17. दर्जी
18. मछली पकड़ने का जाल निर्माता
कैसे करें आवेदन :
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/अथवा अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी किया जा सकता है ।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 4 चरण में आपका आवेदन पूर्ण होगा।
1. मोबाइल और आधार वेरिफिकेशन
2. कारीगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म
3. PM विश्वकर्मा सर्टिफिकेट
4. स्कीम के विभिन्न भागों के लिए रजिस्ट्रेशन
PM विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
4. राशन कार्ड
5. जाति प्रमाण पत्र
6. बैंक खाते पासबुक
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. ईमेल आईडी
ध्यान रखने योग्य बातें:
इस योजना का लाभ परिवार के केवल एक सदस्य को ही मिल सकता है।
अप्लाई करने वाले व्यक्ति के उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते और आधार से लिंक होना चाहिए।