दिनांक 26 फरवरी की सुबह संगीत जगत के लिए बेहद शोक खबर लेकर आई जब मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी ने आखिरी सांस ली । ये खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया के जरिए सांझा की । 72 वर्षीय पंकज उधास जी कुछ महीने से पैंक्रियाज कैंसर से लड़ रहे थे 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुई। पद्मश्री सम्मानित पंकज जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
पंकज उधास जी का जन्म 17 मई 1951 राजकोट के पास जैतपुर में हुआ था । तीन भाइयों में वह सबसे छोटे थे । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रंगमंच से की फिर मुंबई आने के बाद उनकी रुचि गजल गायकी की ओर विकसित होने लगी। पंकज उधास जी का नाम फिल्म में गया गीत “चिट्ठी आई है ” आज भी लोकप्रिय है। पंकज उधास जी को वर्ष 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।