यश्वश्वी जयसवाल चमके भारत को दिलाई टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत |
राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन्स से हराकर श्रंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली ह। ये भारत की रनो की दृस्टि से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में यश्वश्वी जयसवाल , रोहित शर्मा व रविंद्र जडेजा का बल्ला जमकर बोला।
भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने 557 रनो का लक्ष्य रखा था पर इंग्लैंड की टीम मात्र 39.4 ओवर में 112 रन्स पर ही आल आउट हो गयी। इंग्लैंड टीम के पांच बल्लेबाज़ 1० रन का आंकड़ा भी पार नई कर पाये।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और रोहित शर्मा व रविंद्र जडेजा के शतकों की मदद से 445 रन्स का एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा ने 131(196B, 14f & 30s ) व रविंद्र जडेजा 112 (225B, 9f&2s)ने रन्स बनाये। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 319 रन्स बनाये। इंग्लैंड की तरफ से बेन दुकेत ने 153 रन्स की पारी खेल। भारत के दूसरी पारी में यश्वश्वी जयसवाल व शुभमण गिल की मदद से विशालकाय 557 रनो का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के सामने रख दिया। जिसके जवाब में व मात्र 122 रन्स पर आल आउट हो गयी।
भारत की तरफ से यश्वश्वी जयसवाल ने 214* रनो की पारी खेली जिसमे १२ छक्के भी शामिल है। इस पारी की बदौलत इन्होने कर कीर्तिमान अपने नाम किये। वह एक सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाने वाले भारत के मात्र के तीसरे बल्लेबाज़ बने इससे पहले इस लिस्ट में विनोद कांबली वह विराट कोहली का नाम थ। इस मैच में यश्वश्वी जयसवाल ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छके मरने की वासिम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की इसके साथ ही वह 12 छक्के लगाकर भारत में एक टेस्ट मैच की इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने।
Cricket scorecard – India vs England, 3rd Test, England tour of India, 2024 | Cricbuzz.com