BCCI ने central contract लिस्ट जारी की है जिसमे ईशान किशन व श्रेयश अय्यर को जगह नहीं मिली है । हाल में ही ईशान किशन और श्रेयश अय्यर रणजी ट्राफी में भाग न लेने के कारण विवादों के घेरे में आ गए थे । इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI ने यह कठोर कदम उठाया है ।
रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण central contract लिस्ट में पहली बार जगह मिली है । यशवश्वी जयसवाल को भी उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ग्रेड बी में जगह दी गई है ।इनके अलावा रजत पाटीदार को भी पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
पूरी लिस्ट इस प्रकार है ।
ग्रेड ए+: रोहित शर्मा , विराट कोहली ,जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा
ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन , मोहम्मद शमी ,मोहम्मद सिराज , शुभमन गिल, के एल राहुल और हार्दिक पांड्या
ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशश्वी जयसवाल
ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज जयसवाल,शार्दुल ठाकुर , शिवम दुबे, रवि बिश्नोई ,जीतेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर,मुकेश कुमार,संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह , के एस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार
ग्रेड ए+ खिलाड़ी 7करोड़ प्रति वर्ष , ग्रेड ए खिलाड़ी 5 करोड़ प्रति वर्ष , ग्रेड बी खिलाड़ी 3करोड़ प्रति वर्ष और ग्रेड सी खिलाड़ी 1करोड़ प्रति वर्ष